Sunday 16 June 2019

श्वेताम्बर महासंघ की बैठक में छाया मांसाहार परोसने वाले स्थल पर अनुष्ठान न होने का मुद्दा


इंदौर।  23 जून को होने वाले उव्सगगररह अनुष्ठान  के स्थान नक्षत्र को लेकर उपजा विवाद आज अ.भा. श्वेताम्बर जैन महासंघ की बैठक में  अध्यक्ष की अनुमति के बाद आक्रोशित श्रावको ने पुर जोर ढंग से उठाया। जिसे सकल जैन समाज ने माना कि मांसाहार परोसने वाली जगह पर महापूजन विधान अनुष्ठान नही हो सकता है। 
समाज के वरिष्ठ श्रावक सुभाष विनायकिया ने अध्यक्ष से अनुमति लेकर श्वेताम्बर महिला संघ द्वारा 23 जून को नक्षत्र ब्रिलिएंट कन्वेन्शन परिसर में उव्सगगररह महापूजन करने का पुरजोर विरोध किया
 सर्वप्रथम नाकोड़ा भैरव उपासक अक्षय जैन ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज को जागरूक किया । अब यह मामला धर्म।भावना आहत करने वाला निरूपित हो चुका है 20 से ज्यादा आचार्यो गुरु भगवंतों ने इस पर मुखरता से धर्म मर्यादानुसार पूजन नही हो सकने के ऐलान किया। इस मसले पर सबसे कड़े ओर तल्ख अंदाज में सन्तोषमामा ने महासंघ की सभा में सभी वरिष्ठ एवं समाज जनों के नाम अपील करते हुए कहा कि  अगर महिला मंडल अपने अहंकार में मांसाहार वाले स्थान पर महापूजन करेगा तो हम धार्मिक भावनाओं के आहत करने की कानूनी जंग भी लड़ेंगे।मामा ने सभी वरिष्ठ समाज जनों को बताया कि हम कभी भी उव्सगगरहं महापूजन आयोजन के विरोध में न बोले है न खड़े है। हमारा विरोध सिर्फ मांसाहार परोसे जाने वाले स्थल परिसर से है। 
आयोजक स्थान परिवर्तन की घोषणा कर दे सकल समाज उस आयोजन का हिस्सेदार बनेगा। इस विरोध का अंतर्मन से समर्थन उपस्थित सभी श्रावको  अध्यक्ष चन्दनमल चौरड़िया डॉ प्रकाश बांगानी  डॉ.मनोहर दलाल डॉ.नरेंद्र धाकड़ हंसराज जैन विजय मेहता भंवरलाल कासवा सोहनलाल पारीक प्रकाश कांकरिया संपतसिंह संचेती महेश डाकोलिया विमल नाहर कैलाश नाहर  गोपीलाल समोता  पारसमल बेताला मुकुंदचंद मेहता  हस्तीमल जामड़ प्रकाश जैन राजकुमार सुराणा शेखर गेलड़ा  यशवन्त जैन जितेंद्र मालू  नरेंद्र भटेवरा  सुमेरमल चौरड़िया राजकुमार पंजाबी प्रदीप चोरड़िया  अशोक जैन राजगढ़ वाला मनोहरलाल जैन हंसकुमार जैन  किशोर पोरवाल  जिनेश्वर जैन  गजेंद्र बोडाना विजयसिंह नहार सोभागमल झामड वीरेंद्र मारू मनोहर लोढा पुखराज पामेचा अभिषेक नाहर सहित उपस्थित  सभी समाज प्रमुखों  ने स्थान परिवर्तन करने की मांग का समर्थन किया और कहा कि जब धर्म गुरुओं ने  स्पष्ठ कर दिया कि अपवित्र अशुद्ध परिसर में परमात्मा पूजन अनुष्ठान नही हो सकता है तो इस बात को महिला मंडल को मानकर  विवाद का पटाक्षेप कर देना चाहिए। इस मीटिंग के बाद भाई अक्षय जी जैन ने बताया कि समाज प्रमुख श्री प्रकाश भटेवरा ने सोशल मीडिया पर आयोजक महिला मंडल इकाई की प्रमुख रेखा वीरेंद्र जैन के हवाले से सूचना प्रसारित की है कि  कल दिनांक 17 जून को दोपहर 3 बजे 23 जून के उव्सगगररह महापूजन स्थान परिवर्तन करने के बारे मे निर्णय लेने हेतू अहम बैठक 165 आर एन टी मार्ग पर  होगी है ।
श्री अक्षय जैन एवं संतोष मामा ने बताया कि हमारा विरोध सिर्फ स्थल की अपवित्रता से है  अनुष्ठान के आयोजन से नहीं ।सभी को विश्वास है कि आयोजक महिला संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी धार्मिक भावनाओं को आहत न पहुंचे  इस हेतु जन भावनाओं का सम्मान करते करते हुए नवीन स्थल की शीघ्र घोषणा करेंगे।

No comments:

Post a Comment

जीवन के मकान में रहे अच्छाइयों का प्रवास : आचार्य महाश्रमण

कडूर और बिरूर में अहिंसा यात्रा का भव्य स्वागत  कडूर, कर्नाटक-  सद्भावना नैतिकता और नशामुक्ति इन तीनों आयामों से जन-जीवन का कल्याण कर...