Friday 21 June 2019

तेरापंथ भवन सिटीलाइट सूरत में विश्व योग दिवस का आयोजन

सूरत - (अलका सांखला) अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सूरत और सहयोगी संस्था प्रेक्षा फाउंडेशन ने शासन श्री सरस्वती जी के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटीलाइट सूरत में विश्व योग दिवस का आयोजन किया। साध्वी श्री संवेगप्रभा जी ने नमस्कार महामन्त्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।प्रेक्षा फाउंडेशन की टीम ने "आत्म साक्षात्कार प्रेक्षाध्यान के द्वारा ..." गीत के संगान से मंगलाचरण किया।
     विश्व योग दिवस के बैनर का अनावरण  सभा के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बालचंदजी बेताला,सभा के पूर्वाध्यक्ष श्री सुशील जी सुराणा,महिला मण्डल अध्यक्षा श्री सुनिता जी सुराणा,प्रेक्षा फाउंडेशन सूरत के संयोजक श्री गौतमचंदजी गादिया,अभातेयुप योग दिवस राष्ट्रीय संयोजक श्री कमलेश जी गादिया, अभातेयुप सदस्य श्री राजेश जी मादरेचा,दीपक जी रांका, तेयुप अध्यक्ष श्री प्रकाश जी छाजेड़ व मंत्री श्री सुनील श्रीश्रीमाल ने किया।
    साध्वी श्री संवेगप्रभा जी ने योग दिवस पर कहा कि अगर हमें हमारा जीवन संतुलित रखना है तो जीवन मे योग ज़रूरी है।प्रेक्षा फाउंडेशन सूरत के संयोजक श्री गौतमचंदजी गादिया,अभातेयुप से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक श्री कमलेश जी गादिया,तेयुप अध्यक्ष श्री प्रकाश जी छाजेड़,आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त की व आचार्य श्री महाप्रज्ञ का अवदान प्रेक्षाध्यान को जनजन तक पहुचाने का आह्वान किया।
 इंटरनेशनल योग कॉम्पिटिशन सिल्वर मेडलिस्ट योगेश जीरावला ने आसन करवाये और प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री गौतमचंदजी गादिया द्वारा  कौन से योग से क्या लाभ होता है की जानकारी दी गयी और यौगिक क्रियाएँ करवाई गई।
  श्री मति अलका जी सांखला व उनकी टीम ने श्वाश प्रेक्षा के प्रयोग करवाये।
प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्री मति रेणु बैद द्वारा प्रेक्षाध्यान एवं संकल्प करवाये गये ,प्रेक्षा प्रशिक्षिका डॉ.मायाबेन ने हास्य के प्रयोग करवाये।
इस योग शिविर में करीब 300 लोंगो ने भाग लिया,सभी का अच्छा सहयोग रहा।कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री अमित सेठिया,संयोजक श्री अमित सुराणा व तेयुप सूरत के कार्यकारिणी सदस्यों ने अथक श्रम कर योग दिवस को सफल बनाया।
आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री अमित सुराणा ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री सुनील जी श्रीश्रीमाल ने किया।

1 comment:

जीवन के मकान में रहे अच्छाइयों का प्रवास : आचार्य महाश्रमण

कडूर और बिरूर में अहिंसा यात्रा का भव्य स्वागत  कडूर, कर्नाटक-  सद्भावना नैतिकता और नशामुक्ति इन तीनों आयामों से जन-जीवन का कल्याण कर...