Friday 21 June 2019

महावीर इंटरनेशनल साउथ-वेस्ट द्वारा आयोजित योग शिविर में उमड़ा योगप्रेमियों का जन सैलाब

महावीर इंटरनेशनल साउथ-वेस्ट द्वारा आयोजित योग शिविर में उमड़ा योगप्रेमियों का जन सैलाब
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
महावीर इंटरनेशनल,सूरत साउथ-वेस्ट एंव लैंडमार्क ग्रुप के  माधव जी पटेल के सयुंक्त तत्वावधान में सूरत के भटार रोड़ स्थित विवेकानंद गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विराट योग, ध्यान एंव प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में योग प्रेमियों जा जनसैलाब उमड़ पड़ा, जानकारी देते हुए शाखा के चेयरमेन वीर प्रदीप गुजरानी ने बताया कि 21 जून शुक्रवार को प्रात 6,30 बजे प्रारम्भ हुए योग शिविर में प्रथम सत्र में योगा एक्सपर्ट एंव मोटिवेटर नितल शाह ने योग के अनूठे प्रयोग कर उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया, द्वितीय सत्र में आसन ध्यान प्रणायाम पर योग-ध्यान विशेषज्ञ छाया गांधी ने जब 10 मिनिट में 100 आसन के प्रयोग बताए तो विशाल प्रांगण में उपस्थित योगप्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के द्वारा उसे सराहा, छाया गांधी ने योग-प्रणायाम के भी प्रयोग कराए, तीसरे सत्र में युवा योगगुरु वशिष्ठ पराशर ने योग के अलावा शरीर के जोड़ो आदि के दर्द से छुटकारा दिलाने के टिप्स बताए तो योगप्रेमी सुबह 9,30 बजे तक तपती धूंप में भी तन्मयता से वे टिप्स देखते रहे, योग शिविर में पधारे तीनो योग एक्सपर्ट से उपस्थित लोग इतने प्रभावित हुए की अधिकांश ने उन सभी से मोबाइल नम्बर भी प्राप्त किये, संगठन के सचिव वीर अजय बरड़िया ने बताया कि आसमान में एक समय तो इतने जोरदार घटाटोप बादल छा गए, कि मानो बरसात बरसने वाली ही हो, लेकिन इंद्रदेव ने पूरी मेहर रखी व सम्पूर्ण तीन घण्टे के शिविर में कुछ भी व्यवधान नही डाला, ताज्जुब यह भी की जब शिविर व अल्पाहार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो बारिश बरसने लग गई,  इस अवसर पर तीनों योग एक्सपर्ट को संगठन के वीर-विराओं ने सयुंक्त रूप से स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया, शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद गार्डन के रखरखाव कर्ता श्री माधव जी पटेल का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया, योग शिविर में रीजन सेक्रेटरी वीर श्री गणपत भंसाली तथा जोन चेयरमेन वीर श्री राजेश बोथरा की भी उपस्थिति रही, इस अवसर पर लक्की ड्रॉ के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, सभी योगप्रेमियों को अल्पाहार कराया गया, कार्यक्रम का संचालन वीरा डॉ पूनम गुजरानी ने किया,एंव आभार वीर श्री रणजीत जैन ने प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

जीवन के मकान में रहे अच्छाइयों का प्रवास : आचार्य महाश्रमण

कडूर और बिरूर में अहिंसा यात्रा का भव्य स्वागत  कडूर, कर्नाटक-  सद्भावना नैतिकता और नशामुक्ति इन तीनों आयामों से जन-जीवन का कल्याण कर...